असुविधा: अगले पांच दिन मेरठ के इस बाईपास से न निकलें
असुविधा: अगले पांच दिन मेरठ के इस बाईपास से न निकलें, इन मार्गों की तरफ मोड़ें वाहन
हिंदी टीवी न्यूज, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Thu, 05 Sep 2024
मेरठ का बिजली बंबा बाईपास आज से पांच दिन बंद रहेगा। सुबह आठ बजे से नौ सितंबर की रात आठ बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। आखिर किसी वजह से इस मार्ग को पांच दिन के लिए बंद किया गया है आगे जानिए।
मेरठ का बिजली बंबा बाईपास आज सुबह आठ बजे से नौ सितंबर की रात आठ बजे तक बंद रहेगा। पांच दिन तक हापुड़ रोड से दिल्ली रोड पर आने-जाने वाले भारी वाहनों को मोहिद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इसको लेकर खरखौदा थाने के पास और मोहिउद्दीनपुर मोड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
हापुड़ रोड की तरफ से आने वाले कार और दूसरे छोटे चौपहिया वाहन शहर में दिल्ली रोड, बागपत रोड, रोहटा रोड और कंकरखेड़ा रोड से एनएच-58 की तरफ आ-जा सकते हैं। बाइक और स्कूटी सवार बिजली बंबा बाईपास पर बाजौट गांव वाले रास्ते से होते हुए निकल सकते हैं।