उत्तराखंड बनेगा ‘वेड इन इंडिया’ का हब,सीएम धामी बना रहे विस्तृत नीति
उत्तराखंड बनेगा ‘वेड इन इंडिया’ का हब, सीएम धामी बना रहे विस्तृत नीति; जल्द ही पहाड़ों में कर सकेंगे Destination Wedding
Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर के साथ वर्चुअल बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ऐसे धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थल हैं जिनमें फिल्मों की शूटिंग और प्री वेडिंग शूट के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। सीएम ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रुप में उभरेगा।
देहरादून। उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज हो रही है। पर्यटन के बाद अब उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन्स बनाने की तैयारी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अब सूबे की धामी सरकार विस्तृत नीति बना रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। अब प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी खास पहचान बनाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार इसके लिए एक विस्तृत नीति बनाने पर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम शीघ्र सामने आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुरूप उत्तराखंड जल्द ही वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में नंबर एक बनेगा।
फिल्मों की शूटिंग और प्री वेडिंग शूट को दी जा रही है प्राथमिकता
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर के साथ वर्चुअल बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ऐसे धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण स्थल हैं, जिनमें फिल्मों की शूटिंग और प्री वेडिंग शूट के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से शादियों के लिए विदेश जाने के स्थान पर उत्तराखंड आने का आह्वान किया था।
उत्तराखंड में ये स्थान शादी के लिए बेस्ट
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए सैकड़ों उपयुक्त स्थान है। यहां त्रियुगीनारायण मंदिर है, जहां शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ था। यहां बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री जैसे चार धाम हैं। यहां जागेश्वर धाम है, आदि कैलास है। ऐसे में कौन यहां नहीं आना चाहेगा।
वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए सुझावों को किया जाएगा अमल
सीएम धामी ने कहा कि वेडिंग डेस्टिनेशन के संबंध में जो भी सुझाव मिले हैं, उन्हें जल्द ही अमल में लाया जाएगा। कार्यक्रम में 75 से अधिक वेडिंग प्लानर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देवभूमि का वातावरण, मौसम व प्रकृति की विविधता को देखते हुए उत्तराखंड के प्रति युवाओं में जबरदस्त आकर्षण है। बैठक में सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गिरिजा शंकर जोशी ने किया।