कुरुक्षेत्र सीट से BJP प्रत्याशी नवीन जिंदल ने भरा नामांकन
Haryana: कुरुक्षेत्र सीट से BJP प्रत्याशी नवीन जिंदल ने भरा नामांकन, CM नायब सैनी व राज्यमंत्री रहे मौजूद
हरियाणा की राजनीति में नवीन जिंदल का बड़ा नाम है। नवीन जिंदल 2014 में लोकसभा चुनाव हार जाने के कारण राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उसके बाद अब भाजपा में शामिल होकर नवीन जिंदल ने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत की है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी और राज्यमंत्री सुभाष सुधा मौजूद रहे। नवीन जिंदल की कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी शालू जिंदल ने नामांकन दाखिल किया है।
नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र सीट से 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। नवीन जिंदल यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल चुनाव हार गए। इसके बाद जिंदल परिवार राजनीति से दूर हो गया। करीब 10 साल बाद जिंदल परिवार एक बार फिर राजनीति में वापसी करके शुरुआत बीजेपी के साथ की है।