जयराम ठाकुर के ड्रोन से जासूसी के आरोपों पर सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने ये कहा
जयराम ठाकुर के ड्रोन से जासूसी के आरोपों पर सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने ये कहा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से ड्रोन से जासूसी करने के आरोपों पर विधानसभा सदन में जवाब दिया। सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत पड़ गई है। प्रदेश सरकार नेता प्रतिपक्ष की ड्रोन से जासूसी नहीं करा रही। यह जांच का विषय है कि कहीं ईडी या सीबीआई तो नहीं करा रही। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के घर के ऊपर ड्रोन उड़ना व खिड़कियों के पास आना गंभीर विषय है।
इसकी जांच कराएंगे व ईडी-सीबीआई को पत्र लिखेंगे। कांग्रेस सरकार 68 विधायकों में से किसी की जासूसी नहीं करा रही। पुलिस का कोई अधिकारी इसमें शामिल नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आपा नहीं खोना चाहिए, संयम रखें। जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल से पहले उनके घर की निगरानी ड्रोन से करने का आरोप लगाया था। जयराम ठाकुर ने प्रश्नकालज से पहले उनके घर की निगरानी ड्रोन से करने का आरोप लगाया था।
यह निजता के अधिकार का भी हनन: जयराम
विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जब वह विधानसभा आ रहे थे तब भी ड्रोन आंगन में घूम रहा था। गाड़ियां कहां खड़ी हैं, काैन आया उनका भी ड्रोन से सर्वे हो रहा है। कानून व्यस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, उस पर सरकार का ध्यान नहीं है लेकिन विपक्ष के लोगों के फोन सर्विलेंस पर हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। यह निजता के अधिकार का भी हनन है और यह बहुत ओछी हरकत है। सीएम को इसका जवाब देना चाहिए। कहा कि ये घटना सिर्फ आज की नहीं है, हमने पहले भी कई बार इसे (ड्रोन) देखा है। आज जब ड्रोन देखा गया तो हमने विधानसभा में अपनी बात कहना उचित समझा लेकिन जिस गैर-जिम्मेदाराना तरीके से मुख्यमंत्री ने जवाब दिया वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा मानना है कि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और ड्रोन का इस्तेमाल जानबूझकर निगरानी के लिए किया जा रहा है। जब वो बार-बार इस मुद्दे को हल्के में ले रहे थे तो हमने इस मुद्दे पर सदन से वाकआउट कर दिया। वो हमारे मुद्दों पर कोई जवाब नहीं देते।
जीआई मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा ड्रोन: सुक्खू
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कहा- हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह जीआई मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है, हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं। फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा। लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वाकआउट करना ठीक नहीं है। भाजपा को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे मुद्दों पर बात नहीं करते और वाकआउट करते हैं।