जोगिंद्रनगर में पलटा क्रशर से भरा टिप्पर, तीन बाइक्स दबीं, एक कार को भी पहुंचा नुकसान

जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर राधास्वामी सत्संग भवन के पास टिप्पर के पलटने से तीन बाइक्स नीचे दब गईं। जानकारी के अनुसार बीती रात क्रशर से भरा टिप्पर जोगिंद्रनगर से मच्छयाल की ओर जा रहा था, जब यहां टिप्पर सत्संग भसन के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार होने के कारण यह सडक़ पर पलट गया, जिससे इसके नीचे तीन बाइक दब गई, वहीं साइड में खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने टिप्पर चालक आकेश्वर कुमार निवासी कस कटवाली, भराडू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।