टीम इंडिया: क्या विराट के कारण खत्म हुआ युवराज का करियर? पूर्व बल्लेबाज का बयान
Team India: क्या विराट कोहली के कारण खत्म हुआ युवराज सिंह का करियर? इस पूर्व बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
हिंदी टीवी न्यूज़, नई दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Fri, 10 Jan 2025
वनडे विश्व कप 2011 की खिताबी जीत के बाद युवराज को कैंसर का पता चला जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था। युवराज ने कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में वापसी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक भी लगाया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लचर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की कप्तानी को परोक्ष रूप से युवराज सिंह का करियर जल्द खत्म कराने का दोषी ठहराया है। उथप्पा ने दावा करते हुए कहा कि कैंसर से उबरने के बाद युवराज ने फिटनेस से कुछ छूट की मांग की थी, लेकिन इसे तत्कालीन भारतीय कप्तान कोहली ने ठुकरा दिया था। युवराज भारत के सीमित ओवरों के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं और उन्होंने 2011 में वनडे विश्व कप में टीम को मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2011 वनडे विश्व कप के हीरो हैं युवराज
वनडे विश्व कप 2011 की खिताबी जीत के बाद युवराज को कैंसर का पता चला जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था। युवराज ने कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में वापसी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक भी लगाया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लचर प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर उन्होंने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।