दर्द: दुल्हन को लाने के लिए सजी थी बरात, आसमान पर थे दूल्हे के अरमान
दर्द: दुल्हन को लाने के लिए सजी थी बरात, आसमान पर थे दूल्हे के अरमान…फिर जो हुआ आपका भी दिल टूट जाएगा
मजदूरी करने वाले युवक को शादी का सपना दिखाकर महिला ने पहले 35 हजार रुपये ठगे। फिर परिवार को शादी की तैयारियां करने को कहा। परिवार जोश के साथ शादी की तैयारियां करने लगा। बरात पूरी तरह तैयार हुई तो महिला ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पूरा मामला खुल गया।
मुक्तसर के गांव वड़िंग में एक हास्यापद घटना सामने आई है। बिचोलन ने दूल्हे के परिवार से शादी कराने के एवज में 50 हजार रुपये ऐंठ लिए।
दूल्हा और परिवार बगैर दुल्हन देखे बरात लेकर बरगाड़ी (फरीदकोट) जाने के लिए तैयारियां करने लगे। वो तो ऐन वक्त पर जब बिचोलन ने करीब दो घंटे तक उनका फोन न उठाया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। दुल्हन के आने के ख्वाब सजाए बैठे दूल्हे व परिवार के अरमानों पर पानी फिर गया।
मजदूरी करता है दूल्हा
बिचोलन ने दूल्हे परिवार को गुरुवार को बरात लेकर फरीदकोट के गांव बरगाड़ी पहुंचने को कहा था। दूल्हे और उसके परिवार ने न लड़की को और न ही उसके घर को देखा था। बरीवाला पुलिस को दी शिकायत में दूल्हा अर्शदीप सिंह ने बताया कि वह और उसका पिता अंग्रेज सिंह मजदूरी करते हैं। बीस दिन पहले उनके घर पर गांव की ही रहने वाली एक महिला आई और उसके पिता से उसकी शादी के लिए एक लड़की देखी होने की बात कही। उसने कहा कि लड़की की शादी की जिम्मेदारी उसी के पास है, और वो इसके लिए 35 हजार रुपये लेगी।