दिवाली पर HRTC चलाएगा 173 स्पेशल बसें, अब प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों को नहीं होगी दिक्कत; जानें पूरा अपडेट

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम दिवाली पर 173 स्पेशल बसें चलाने जा रहा है। नौकरी व कामकाज के सिलसिले में प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों को घर आने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। 10 और 11 नवंबर को दिल्ली चंडीगढ़ और बद्दी से ये बसे चलेगी। हर साल दिवाली पर निगम अतिरिक्त बसे चलाता है। इसके लिए पहले हर डिपो से डिमांड भी मांगी जाती है।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम दिवाली के मौके पर 173 स्पेशल बसें चलाएगा। यह बसें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलेंगी। नौकरी व कामकाज के सिलसिले में प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों को घर आने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। 10 और 11 नवंबर को दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से ये बसे चलेगी।
हर साल दिवाली पर निगम अतिरिक्त बसे चलाता है। इसके लिए पहले हर डिपो से डिमांड भी मांगी जाती है। निगम प्रबंधन का कहना है कि यदि यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है या बुकिंग ज्यादा आती है तो इस की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
दिवाली पर होता है ज्यादा रश
प्रदेश के लोग कामकाज के सिलसिले में प्रदेश से बाहर रहते हैं। दिवाली व परिवार के साथ मनाने घर आते हैं। इस दौरान बसों में रश होता है इसलिए यह अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है।
10 नवंबर 11 नवंबर को दिल्ली से चलने वाली बसें
यूनिट ऑडिनरी वोल्वो आडिनरी वोल्वो
पालमपुर 04 00 03 00
जोगेंद्रनगर 01 00 01 00
पठानकोट 01 00 01 00
बैजनाथ 02 00 02 00
धर्मशाला 02 00 02 00
नगरोटा 03 01 02 00
हमीरपुर 04 00 03 00
देहरा 02 00 02 00
ऊना 01 00 01 00
कुल्लू 00 01 00 01
मंडी 01 00 00 00
सुंदरनगर 01 00 00 00
सरकाघाट 01 00 01 00
धर्मपुर 01 00 01 00
शिमला 00 04 00 04
चंडीगढ़ से चलने वाली बसें
यूनिट 10 नवंबर 11 नवंबर
चंबा 02 02
धर्मशाला 04 03
बैजनाथ 04 03
पालमपुर 04 03
नगरोटा बगवां 04 03
देहरा। 04 03
हमीरपुर 04 03
कुल्लु 02 02
सुंदनरगर 04 03
सरकाघाट 04 03
बिलासपुर 04 03
परवाणू 02 02
सोलन 02 02