धर्मपुर रेलवे लाइन के पास पहुंचीं लपटें, शिमला जाने वाली दो ट्रेनें रोकीं
हिमाचल में नहीं थम रही जंगलों की आग: धर्मपुर रेलवे लाइन के पास पहुंचीं लपटें, शिमला जाने वाली दो ट्रेनें रोकीं
हिमाचल के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है। 24 घंटों में हिमाचल के जंगलों में आग लगने की 116 घटनाएं दर्ज हुई हैं। उधर, सोलन के धर्मपुर में सीआरपीएफ की पहाड़ियों और धर्मपुर कुमारहटी के बीच रेल ट्रेक तक आग की भयंकर लपटें पहुंच गई हैं। इस वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन के धर्मपुर में सीआरपीएफ की पहाड़ियों और धर्मपुर कुमारहटी के बीच रेल ट्रेक तक आग की भयंकर लपटें पहुंच गई हैं। इस वजह से सुबह शिमला जाने वाली ट्रेनों को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।
सुबह 5.25 बजे धर्मपुर पहुंचने वाली ट्रेन को रोका गया है, जबकि 6.30 वाली ट्रेन को पीछे कोटी में ही रोक दिया गया है। यात्री परेशान हैं। हालांकि उन्हें खाने पीने की व्यवस्था की गई है। देर रात से यहां पर आग लगी हुई है।
सोलन सर्किल में सबसे अधिक 374.5 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा राख
सबसे अधिक सोलन सर्किल में 374.5 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा राख हुई है। बिलासपुर सर्किल में 302 हेक्टेयर, चंबा में 3.5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 120.55 हेक्टेयर, हमीरपुर में 211 हेक्टेयर, मंडी में 331.25 हेक्टेयर, नाहन में 212.3 हेक्टेयर, रामपुर में दो हेक्टेयर, शिमला में 3.5 हेक्टेयर, डब्ल्यूएल नॉर्थ में .083 हेक्टेयर और डब्ल्यूएल साउथ में 22 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हुई है।
हिमाचल में नहीं थम रही जंगलों की आग, 24 घंटे में 116 घटनाएं
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटों में प्रदेशभर के जंगलों में आग लगने की 116 घटनाएं दर्ज हुई हैं। इसमें 1582.6 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा जल गई है। प्रदेश में 1 अप्रैल से अब तक जंगलों में आग लगने की कुल 533 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 4874.9 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हुए हैं।