पंडोगा में ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा पिकअप वाहन

Una News: पंडोगा में ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा पिकअप वाहन, एक की मौत व सात घायल
ऊना के हरोली पुलिस थाना के तहत पड़ते पंडोगा गांव में एक छोटा पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के बीचों बीच पलट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान पिकअप में 10 लोग सवार थे।
HIGHLIGHTS
- विवाह समारोह काम करने के लिए जालंधर से आते समय हुआ हादसा
- ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के बीचों बीच पलट गया
- हादसे के वक्त पिकअप में 10 लोग थे सवार
ऊना। Pickup Overturned In Pandoga: हरोली पुलिस थाना के तहत पड़ते पंडोगा गांव में एक छोटा पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के बीचों बीच पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार 10 लोगों में से एक की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं।
जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुवह पंजाव राज्य के जालंधर से दस लोग एक छोटे पिकअप पीबी08ईयू-4683 में सवार होकर ऊना में एक विवाह समारोह में कार्य करने के लिए आ रहे थे। पंडोगा गांव में गहरी उतराई में टैंपो के ब्रेक फेल हो गए और चालक ने टैंपो पर से नियंत्रण खो दिया। गहरी उतराई में टैंपो अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया।
हादसे के समय टैंपो में दस लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। पंडोगा पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मौका पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू किया और घायलों को 108 ऐंबूलेस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत किया घोषित
जहां पर चिकित्सकों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सात घायलों के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम जुट गई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के संबंध में जांच कर रही है।
न्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। जनका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग कैटरिंग का कार्य करते हैं और ऊना में एक विवाह समारोह में कैटरिंग का कार्य करने जालंधर से आ रहे थे।