पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज; झारखंड में भी दिखा असर
पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
21 अगस्त 2024 यानी आज ‘भारत बंद’ के नाम से देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया है। यह एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, जिसमें एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया जाएगा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और राजस्थान के एससी/एसटी समूह इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल स्टेशन खुले रहने की संभावना है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं।
पटना के डिप्टी एसपी ने लाठीचार्ज को लेकर दी सफाई बिहार की राजधानी पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने भारत बंद के दैरान हुए लाठीचार्ज को लेकर सफाई दी है। अशोक कुमार सिंह ने कहा, “यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं था, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में थी… आम लोग यात्रा नहीं कर सकते थे और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों को) समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं समझे। हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा…।”