बठिंडा में एनआईए की रेड, गैंगस्टर हैप्पी पासियां के साथी के घर पहुंची टीम

NIA Raid in Bathinda: बठिंडा में एनआईए की रेड, गैंगस्टर हैप्पी पासियां को फाॅलो करने वाले के घर पहुंची टीम
हिंदी टीवी न्यूज़, बठिंडा (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
एनआईए की टीम ने दो लोगों के घरों में दबिश दी है। इनमें से एक गैंगस्टर हैप्पी पासियां को सोशल मीडिया पर फाॅलो करता है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को पंजाब के बठिंडा में दबिश दी। टीम ने संदेह के आधार पर सन्नी जौड़ा उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनी जौड़ा पुत्र दर्शन सिंह निवासी गली नंबर 19, प्रताप नगर (राजू बेबे वाली गली) दशहरा ग्राउंड बठिंडा के घर पर दबिश दी।
पता चला है कि सन्नी जौड़ा गैंगस्टर हैप्पी पासियां को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है और उनका बठिंडा में इमिग्रेशन का काम है। हैप्पी पासियां पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल है। टीम अभी जांच में जुटी है और फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।