भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह से सवाल पूछने जा रहे किसानों को हिरासत में लिया
Hisar: भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह से सवाल पूछने जा रहे किसानों को हिरासत में लिया, जबरदस्ती बसों में बैठाया
हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के आयोजन स्थल की ओर जा रहे किसानों को पुलिस ने पहले ही रोक लिया। किसानों ने कहा कि हम पूर्व सीएम मनोहरलाल से पूछना चाहते हैं कि साढ़े 9 साल में उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया?
हिसार के नारनौंद में भाजपा प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह से सवाल पूछने जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हाथों में किसान मोर्चा के झंडे लेकर पहुंचे किसानों को जबरदस्ती बसों में बैठा कर ले जाया गया। एसकेएम के नेताओं ने कहा कि भाजपा- जजपा ने हर एक नेता से सवाल जवाब किए जाएंगे।
इसी के तहत किसान वीरवार को नारनौंद में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह से सवाल पूछने के लिए एकत्र हुए थे। जब किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सवाल करने जा रहे थे तब रास्ते में कील ठोंक दी गई थी। पत्थरों के बेरिकेड्स लगाकर रोड के साइडों में गहरे गडढ़े खोद दिए थे।किसानों पर ड्रोन से बम बरसाए जा रहे थे।
रणजीत सिंह के आयोजन स्थल की ओर जा रहे किसानों को पुलिस ने पहले ही रोक लिया। किसानों ने कहा कि हम पूर्व सीएम मनोहरलाल से पूछना चाहते हैं कि साढ़े 9 साल में उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया? रोजगार का झूठा वायदा भाजपा ने किया लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया? दिल्ली में पहलवान बेटियों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया ? कोच के साथ छेड़छाड़ करने वाले खेल मंत्री पर मेहरबानी क्यों ? जब किसान यहां धरना देकर बैठे थे तब रणजीत सिंह उनका हाल जानने क्यों नहीं आए?