मंडी: बीड़ से उड़ान के बाद आंधी की चपेट में आया पायलट, घर की छत पर गिरा

Mandi: बीड़ पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद अंधड़ की चपेट में आया पायलट, घर के लेंटर पर गिरा
हिंदी टीवी न्यूज़,जोगिंद्रनगर (मंडी) Published by: Megha Jain Updated Sat, 31 May 2025
जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में शनिवार सुबह अंधड़ की चपेट में आने से पैराग्लाइडर पायलट घायल हो गया। सुबह 10:30 बजे के बाद पायलट ने बीड बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन बीच मे अंधड़ शुरू हो गया।
हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में शनिवार सुबह अंधड़ की चपेट में आने से पैराग्लाइडर पायलट घायल हो गया। सुबह 10:30 बजे के बाद पायलट ने बीड बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन बीच मे अंधड़ शुरू हो गया। इसकी चपेट में पायलट आ गया और करीब 20 किलोमीटर आ पहुंचा।
पायलट जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में एक घर के लेंटर पर जा गिरा और चोटिल हो गया। इसके बाद पायलट को एंबुलेंस में जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल की रोटरी क्लब के सदस्यों व पहलुन गांव के लोगों ने मदद की।