मेवात में हादसा: बीस साल से दोस्तों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते थे राकेश

मेवात में हादसा: बीस साल से दोस्तों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते थे राकेश, नहीं पता था बेटे-पत्नी को खो देंगे
पंजाब के कुछ लोग पिछले शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर लेकर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थेजिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे।
हरियाणा में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोग जिंदा जल गए। इस खबर से पंजाब में भी मातम पसर गया है।
मरने वालों में छह लोग होशियारपुर के रहने वाले हैं। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पिछले 20 साल से हर साल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते थे। हादसे में राकेश कुमा की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई है।
राकेश कुमार होशियारपुर के शालीमार नगर के रहने वाले हैं। वहीं हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। मरने वालों के नाम गौतम पुत्र राकेश कुमार, शशि सुनीला, सुनीता, अमरावती उषा, शारदा और सुनीता बताए जा रहे हैं। मृतकों में 12 साल की बच्ची योगिता भी शामिल हैं।