राजस्थान: महाकुंभ के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें, उत्तर-पश्चिमी रेलवे से मंजूरी

Rajasthan News: महाकुंभ के लिए राजस्थान से होकर चलेंगी दो अतिरिक्त ट्रेनें, उत्तर-पश्चिमी रेलवे से मिली मंजूरी
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
कुंभ मेले लिए उत्तर-पश्चिमी रेलवे की ओर से वाया राजस्थान और स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई है। ये ट्रेनें 09413/ 09416 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा राजस्थान के शहरों से होकर गुजरेंगी।
त्तर-पश्चिमी रेलवे ने महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। ये ट्रेनें राजस्थान के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेंगी।
ये रहेगा ट्रेन का रूट
गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 16 जनवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 14 फरवरी और 18 फरवरी को (05 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी, 6 फरवरी, 10 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी को (05 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।