राजस्थान: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘जाह्नवी’ का दिनदहाड़े अपहरण, मां को धक्का देकर ले गए किडनैपर

Rajasthan: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘जाह्नवी’ का दिनदहाड़े अपहरण, मां को दिया धक्का और उठा ले गए किडनैपर
हिंदी टीवी न्यूज़, बीकानेर Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
Rajasthan: उन्होंने मुझे धक्का दिया और जाह्नवी का हाथ पकड़कर खींचा। फिर उसे बेहोश कर वहां पहले से खड़ी कार में उसे डालकर ले गए। ये बातें पीड़िता की मां ने बताई है, फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी (25) का किडनैप हो गया। एक्ट्रेस की मां के सामने ही बदमाश बेटी को उठाकर ले गए। घटना मंगलवार की है।
बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर जाह्नवी मोदी, जो सोशल मीडिया पर ‘मुकेश की कॉमेडी’ नाम से रील्स बनाती थीं, उसकी मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि जब वह मंगलवार अपनी बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थीं, तभी दो युवक आए और उन्होंने उसे धक्का दिया और बेटी को बेहोश कर गाड़ी में डालकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध कार पीड़िता के घर के आगे सुबह से ही खड़ी थी और इस कार ने कई बार अपनी जगह बदली।
पुलिस को जाह्नवी का मोबाइल घर पर ही मिला, जिसमें व्हाट्सएप और अन्य ऐप्स अनइंस्टॉल किए गए थे। परिजनों ने बताया कि करीब चार महीनों से उन्होंने बेटी से फोन भी ले रखा था। फिलहाल जिस संदिग्ध गाड़ी की जानकारी दी गई, वह जयपुर रोड स्थित एक टोल नाके से गुजरती दिखी है।
घटना के छह घंटे बाद परिजनों ने बीकानेर निवासी तरुण सिकलीगर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जबकि परिजनों ने पहले बीकानेर में उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। क्या यह मामला वास्तव में अपहरण का है, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है
इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं जाह्नवी
जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्ववी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वो काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं।