लखनऊ हत्याकांड: अरशद के पिता ने एक साल पहले बेचा मकान
लखनऊ हत्याकांड: अरशद के पिता ने एक साल पहले बेचा मकान, काफी खुश थे बाप-बेटे; पुलिस जांच में एक और खुलासा
हिंदी टीवी न्यूज़, आगरा Published by: Megha Jain Updated Thu, 02 Jan 2025
आगरा के टेड़ी बगिया के रहने वाले अरशद ने लखनऊ के एक होटल में मां और चार बहनों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसके बाद उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें कत्ल की वजह पड़ोसियों द्वारा उत्पीड़न करना बताया गया। इस मामले में आगरा पुलिस जांच में जुटी, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों का कत्ल करने वाले अरशद के कई राज खुलते जा रहे हैं। इस हत्याकांड की वजह जो मकान माना जा रहा है, वो एक साल पहले बेचा गया था। अरशद के पिता ने पांच लाख रुपये में मकान का सौदा किया और दो लाख रुपये एडवांस भी लिए थे। रुपये लेते समय एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें बाप-बेटे खुश नजर आ रहे थे।
दो लाख रुपये एडवांस दिए थे
बदरुद्दीन की 50 गज जमीन खरीदने वाले अलीम ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को जमीन का साैदा हुआ था। उन्होंने बदरुद्दीन को दो लाख रुपये एडवांस दिए थे। रुपये लेते समय का वीडियो भी बनाया था। पिता-पुत्र ने रकम ले ली थी। वह काफी खुश थे। फरवरी में जमीन का बैनामा किया तो चेक से पांच लाख रुपये अदा किए थे।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसीपी हेमंत कुमार से जांच कराई जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पड़ोसियों से किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है।