लोकसभा चुनाव: सोनीपत में 100 वर्ष से अधिक आयु के 527 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
लोकसभा चुनाव: सोनीपत में 100 वर्ष से अधिक आयु के 527 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, बूथ पर विशेष व्यवस्था
सोनीपत डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से अपील की है कि वह स्वतंत्र निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग दें।
लोकसभा चुनाव में जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 527 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनमें 236 पुरुष व 291 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिले में 80 साल से अधिक उम्र के 28893 ऐसे मतदाता हैं जो 25 मई को मतदान करते हुए मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने में अपना योगदान देंगे। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं में 12883 पुरुष व 16010 महिला मतदाता शामिल हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहें। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र पर रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है, ताकि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके।
कहां कितने 80 साल से अधिक आयु के मतदाता
विधानसभा क्षेत्र मतदाता पुरुष महिलाएं
गन्नौर 4155 1845 2310
राई 3577 1510 2067
खरखौदा 5227 2292 2935
सोनीपत 6350 3114 3236
गोहाना 4779 2102 2677
बरोदा 4805 2020 2785
कुल 28893 12883 16010
100 साल से अधिक आयुवर्ग के मतदाता
विधानसभा क्षेत्र मतदाता पुरुष महिलाएं
गन्नौर 75 30 45
राई 58 24 34
खरखौदा 123 59 64
सोनीपत 132 65 67
गोहाना 82 36 46
बरोदा 57 22 35
कुल 527 236 291
वर्जन
चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से अपील की है कि वह स्वतंत्र निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग दें। जिलावासियों से आग्रह किया है कि वह सौ फीसदी मतदान करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं और लोकतंत्र प्रणाली को और ज्यादा मजबूत बनाएं। -डॉ. मनोज कुमार, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सोनीपत।