शिमला के मशोबरा खंड के ग्राम पंचायत नाला में संतंत्रता दिवस खूब धूम धाम से मनाया गया
शिमला के मशोबरा खंड के ग्राम पंचायत नाला में संतंत्रता दिवस
जिला शिमला के मशोबरा खंड के तहत ग्राम पंचायत नाला में संतंत्रता दिवस खूब धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी नरेंद्र भारद्वाज रहे । इस कार्यक्रम की शुरुवात महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत के साथ की गई ।इस कार्यकर्म की संचालक पंचायत की पूर्व प्रधान सीमा शर्मा रही। पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं ,महिला मंडल द्वारा मुख्य अतिथि को समानित किया गया ।इस कार्यक्रम में महिला मंडल भगती गीत छोटे बच्चो की नाटी, महिला मंडल नाला और महिला मंडल काछट से पहाड़ी डांस किया गया । इस कार्यक्रम में पंचायत के युवक मंडल द्वारादेश भगती गीत गीत बेटियो के उद्गार के लिए प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि नरेंद्र भारद्वाज ने महिला मंडल को 21000 और बच्चो को 2100 की धन राशि देने की बात की|इस कार्यक्रम में धन्यवाद पंचायत की प्रधान अरुणा भारद्वाज द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया|