शिमला: रिज पर 77वां सेना दिवस मनाया, आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने लगाई प्रदर्शनी

Shimla: शिमला के रिज पर आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने मनाया 77वां सेना दिवस, हथियारों और उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक ) ने 77वें सेना दिवस के अवसर रिज मैदान पर नो योर आर्मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक ) ने 77वें सेना दिवस के अवसर रिज मैदान पर नो योर आर्मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपयुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सेना पाइप बैंड की भव्य प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद मिलिट्री बैंड ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा कार्यक्रम में सेना के हथियार और उपकरणों की प्रदर्शनी, मेडिकल कैंप और सेल्फी पाॅइंट सहित भारतीय सेना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए हैं।
15 जनवरी को हर साल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी और स्वतंत्रता के बाद वह पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने। यह भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पल था, क्योंकि यह दिन भारतीय सेना में स्वदेशी नेतृत्व की शुरुआत का प्रतीक बना। इसलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।