सिर पर मेटल के छर्रे लगने से शुभकरण की हुई मौत
किसान आंदोलन: सिर पर मेटल के छर्रे लगने से शुभकरण की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
युवा किसान शुभकरण सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेटल (धातु) के छर्रे लगने से शुभकरण सिंह की मौत हुई थी। इस मामले में पटियाला के पातड़ां थाने में पुलिस पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
किसान आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर पर टकराव के दौरान जान गंवाने वाले बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह (21) की मौत सिर पर मेटल के छर्रे लगने से हुई थी। पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों के बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एक सीटी स्कैन में शुभकरण के सिर में मेटल के कई छर्रे होने का पता चला है। डॉक्टरों ने रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। अब इन छर्रों की बैलिस्टिक माहिरों से जांच कराई जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि किस तरह की गन का इस्तेमाल किया गया है। विस्तृत रिपोर्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देखी है। हालांकि, मुझे पता चला है कि शुभकरण की मौत सिर पर गन शॉट के घाव से हुई है। आगामी जांच करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पहले कहा था कि शुभकरण को रबड़ बुलेट भी लगी हो सकती है, क्योंकि उस समय हरियाणा पुलिस रबड़ की गोलियां चला रही थी। हालांकि हरियाणा के डीजीपी ने कहा था कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर किसी भी पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं किया। केवल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया।