सूफी गायक सतिंदर सरताज के लिए मुसिबत: पंजाब में होने वाले शो को लेकर कोर्ट ने किया तलब

सूफी गायक सतिंदर सरताज के लिए मुसिबत: पंजाब में होने वाले शो को लेकर कोर्ट ने किया तलब, 30 को सुनवाई
हिंदी टीवी न्यूज, कपूरथला (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Fri, 25 Oct 2024
पंजाब के मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज को पंजाब की कपूरथला कोर्ट ने तलब किया है। सतिंदर सरताज के खिलाफ कपूरथला के एडवोकेट ने उनके शो को लेकर याचिका दायर की है।
पंजाब के मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज के लिए नई मुसिबत खड़ी हो गई है। पंजाब के कपूरथला में उनका एक शो होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। सरताज को जिला अदालत कपूरथला ने 30 अक्तूबर को तलब किया है। सतिंदर सरताज के खिलाफ यह समन कपूरथला के एक सीनियर एडवोकेट और स्पोर्ट्स मैन एसएस मल्ली की याचिका पर जारी हुआ है। एसएस मल्ली ने अपनी याचिका में कहा कि गायक सतिंदर सरताज का 10 नवंबर को गुरु नानक स्टेडियम के ग्राउंड में एक शो हो रहा है। शो की अधिकतर टिकट भी बिक चुकी हैं। ऐसे में सरताज की तरफ से स्टेडियम को व्यवसाय के तौर पर उपयोग किया जा रहा है।
मल्ली ने याचिका में कहा कि वह रोजाना प्रैक्टिस व योग के लिए स्टेडियम में जाते हैं। वहीं स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड पर रोजाना कई प्लेयर प्रैक्टिस करने आते हैं। कपूरथला में इसके अलावा कोई और ग्राउंड भी नहीं हैं, जिसके चलते रोजाना प्रैक्टिस करने वालो के लिए एक बड़ी दिक्कत होगी। लाखों रुपये खर्च कर उक्त ग्राउंड को सरकारी फंड्स से बनाया गया है। ऐसे में सरताज का 10 नवंबर को होने वाले शो से जहां खिलाड़ियों को दिक्कत आएगी, वहीं उनकी रोजाना की प्रैक्टिस भी बाधित होगी।
इस केस में सतिंदर सरताज सहित उनकी कंपनी फिरदोस प्रोडक्शन, सेक्रेटरी पंजाब सरकार, डायरेक्टर स्पोर्ट्स पंजाब, डीसी कपूरथला, कमिश्नर नगर निगम कपूरथला, जिला स्पोर्ट्स अधिकारी, एसएसपी कपूरथला, एसपी ट्रैफिक, सिक्योरिटी इंचार्ज कपूरथला को भी पार्टी बनाया गया है।