हमीरपुर के इन इलाकों में सीएम सुक्खू करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण
![Cm](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/01/cm-640x400.jpg)
Himachal: हमीरपुर के इन इलाकों में सीएम सुक्खू करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण, जानिए मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल
Himachal हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह तकरीबन 11 बजे नादौन पहुंचेंगे। वह यहां नादौन टाउन (LWSS) का शिलान्यास करेंगे। सीएम लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे जलारी भदियारा पहुंचेंगे और युवाओं के लिए करियर-कम-स्कीलिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वह हमीरपुर के बल्दुहक में लोगों के साथ संवाद करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
HIGHLIGHTS
- सीएम सुक्खू आज सुबह तकरीबन 11 बजे नादौन पहुंचेंगे।
- वह लगभग 12 बजे गगल पहुंचेंगे और जल निरीक्षण भवन का शिलान्यास करेंगे।
शिमला। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह तकरीबन 11 बजे नादौन पहुंचेंगे। वह यहां नादौन टाउन (LWSS) का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह लगभग 12 बजे गगल पहुंचेंगे और जल निरीक्षण भवन का शिलान्यास करेंगे।
युवाओं को देंगे सौगात
जल निरीक्षण भवन परियोजना से गगल की जनता की पेयजल संबंधी समस्याएं खत्म होंगी। वह लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे जलारी भदियारा पहुंचेंगे और युवाओं के लिए करियर-कम-स्कीलिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे। युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री इस परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं।
जनता से संवाद करेंगे सीएम
इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वह हमीरपुर के बल्दुहक में लोगों के साथ संवाद करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे। वह दोपहर करीब ढाई बजे हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी हाउस में लंच करेंगे और दोपहर करीब तीन बजे मिनी सचिवालय (नादौन) में जनसंवाद करेंगे।