हिमाचल: स्कूल-कॉलेजों में 500ml प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध

Himachal: स्कूलों-कॉलेजों में भी 500 मिलीलीटर की प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, निदेशालय ने जारी किए निर्देश
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 14 May 2025
प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में भी 1 जून से 500 मिलीलीटर तक की प्लास्टिक पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लग जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में भी 1 जून से 500 मिलीलीटर तक की प्लास्टिक पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लग जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर बीते दिनों पर्यावरण विभाग की ओर से लिए गए इस फैसले को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।500 मिलीलीटर तक के आकार की पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) पानी की बोतलों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एकल उपयोग प्लास्टिक के खतरे को कम करने के उद्देश्य से यह प्रतिबंध लगाया गया है।