अगले सत्र से हिमाचल के स्कूलों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित: सीएम सुक्खू

हिमाचल: अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में मोबाइल फोन होगा प्रतिबंधित, सीएम सुक्खू ने किया एलान
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 13 Dec 2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 की लाॅन्चिंग और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 की लाॅन्चिंग और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रियाओं और अनुभवों को भी समझा। इस विशेष कार्यक्रम में नई तकनीकी पहलों और अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस माैके पर सीएम सुक्खू ने एलान किया कि अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में मोबाइल फोन को प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही प्राइमरी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि इन पहलों से समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आधुनिक बनेगी।















