टला बड़ा हादसा: जनशताब्दी एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बची, इमरजेंसी ब्रेक से रोकी गई

टला बड़ा हादसा: पटरी से उतरने से बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी
हिंदी टीवी न्यूज़, सहारनपुर Published by: Megha Jain Updated Fri, 04 Apr 2025
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में स्टेशन के पास पटरी से उतरने से बच गई।
देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में नागल स्टेशन के पास पटरी से उतरने से बच गई। अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन इमरजेंसी ब्रेक लगाने से करीब 50 मीटर ट्रैक डैमेज हो गया। इसके साथ ही ट्रैक बदलने का कांटा भी टुट गया। सहारनपुर से नया लोकोमोटिव नागल भेजा गया है।
गाड़ी संख्या 12056 देहरादून से दिल्ली के बीच संचालितो होती है। ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय से देहरादून से रवाना हुई। ट्रेन ने जैसे ही नागल स्टेशन पार किया तो मीरपुर फाटक के पास अचानक से ट्रेन का पहिया जाम हो गया।