दिल्ली CM घोषणा लाइव: BJP ने रविशंकर प्रसाद-ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया, नया CM चुनेंगे

Delhi CM Announcement Live: BJP ने दिल्ली के लिए रविशंकर प्रसाद-ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया, चुनेंगे नया CM
हिंदी टीवी न्यूज़, नई दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
CM Face of BJP in Delhi Announcement News Live: 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम 20 फरवरी को ही सुबह करीब 11.00 बजे शुरू होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे।
सीएम पद के लिए अब भी सस्पेंस जारी
बॉलीवुड से भी आ सकते हैं कई मेहमान
रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ बने पर्यवेक्षक
कई राज्यों के मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चूंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, इसलिए उनकी सुरक्षा में एसपीजी का घेरा मौजूद रहेगा।
रामलीला मैदान में किए गए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली वासियों को उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। गुरुवार यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां की गई हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म
भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का एलान कुछ देर में होगा। दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इससे पर्दा आज उठ जाएगा। आज शाम 7 बजे भाजपा के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू
चर्चा में हैं ये नाम
निमंत्रण पत्र में 12 बजे का समय
कल दिल्ली के सीएम का शपथग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा का निमंत्रण पत्र सामने आ गया है। निमंत्रण पत्र के मुताबिक कार्यक्रम गुरुवार दोपहर को 12 बजे शुरू होगा। सीएम के साथ मंत्री भी शपथ लेंगे।
मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल सिद्धारमैया की तरह ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे। जनता ने उन्हें सबक सिखाया। डबल इंजन की सरकार दिल्ली की हालत सुधारेगी, क्योंकि देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें इस पर हैं। यह देश का पावर सेंटर है। मुख्यमंत्री कोई भी हो, मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा। अरविंद केजरीवाल को अब घर बैठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए…”