नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कसौली-चायल-डलहौजी पैक; होटलों में खास इंतजाम

Himachal Tourism: नए साल के जश्न के लिए हिमाचल तैयार, कसौली, चायल और डलहौजी पैक; होटलों में खास इंतजाम
हिंदी टीवी, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 30 Dec 2025
नए साल के चलते रोजाना हजारों सैलानी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। शिमला और मनाली में भी 85 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं।
नए साल 2026 के स्वागत के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल तैयार है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और पर्यटन स्थलों पर चल रहे आयोजनों ने नए साल के जश्न को और अधिक आकर्षक बना दिया है। रोजाना हजारों सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। कसौली, चायल और डलहौजी सैलानियों से पैक हो गए हैं। शिमला और मनाली में भी 85 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। न्यू ईयर ईव पर धर्मशाला और चायल में न्यू ईयर क्वीन चुनी जाएगी। सैलानियों की सुविधा के लिए प्रदेश में ढाबे और रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।















