नैनीताल: टैक्स चोरों पर कार्रवाई, 22.68 करोड़ के 2982 बकाएदार लापता, आरसी जारी

Uttarakhand News: नैनीताल में टैक्स चोरों पर शिकंजा…22.68 करोड़ दबाकर लापता हैं 2982 बकाएदार, आरसी जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, नैनीताल, Published by: Megha Jain Updated Sat, 27 Sep 2025
नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग के 2982 टैक्स बकाएदार गायब हैं, जिन पर कुल 22.68 करोड़ रुपये बकाया हैं। नोटिस न मिलने पर इन सभी की आरसी जारी की गई है।
नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग के 2982 टैक्स बकाएदार गायब हैं। नोटिसों का जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरसी जारी हुई है। कई बकाएदार नौ से दस साल पुराने हैं। तमाम के पते गायब और दिए गए नंबर सेवा में नहीं हैं। बकाएदारों से परिवहन विभाग को 22.68 करोड़ वसूलने हैं। अब विभाग नए कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड के साथ स्थानीय पते की पुष्टि भी कर रहा है, ताकि ऐसी स्थिति न आए।