प्रदेश के शक्तिपीठों में बढ़ाई सुरक्षा, खालिस्तानी नारे लिखने पर पुलिस अलर्ट

प्रदेश के शक्तिपीठों में बढ़ाई सुरक्षा; शटरों में खालिस्तानी नारे लिखने पर पुलिस अलर्ट, शिकंजा कसा
हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी की घटनाओं और खालिस्तानी नारों की घटनाओं के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के एसपी को अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने और भीड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। पुलिस अधिकारियों को विशेष सुरक्षा इकाइयों और त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रखने को कहा है। स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट और सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश जारी किए है। प्रदेश के ऊना जिला में माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले है। प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दीवारों पर उकेरी गई बातें दिखाते हुए कह रहा है कि 1984 के सिख दंगों में कथित रूप से शामिल कांग्रेस नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा।
ऊना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस वीडियो क्लिप का भी विश्लेषण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्धों की पहचान की गई है। गौर हो कि इससे पहले धर्मशाला में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के भवन के मुख्य गेट और दीवार पर देश विरोधी तत्त्वों ने खालिस्तान के झंडे लगा दिए थे। विधानसभा की दीवार पर पेंट से भी खालिस्तान लिख दिया था।
खुफिया एजेंसियां अलर्ट
चिंतपूर्णी में खालिस्तान नारों की घटना के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेट सीआईडी भी जांच में जुट गई है।
होटलों में कड़ी निगरानी
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि चिंतपूर्णी में खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के मामले में स्टेट सीआईडी और ऊना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी एसपी को अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने और संभावित ठिकाने जैसे होटल और सराय आदि पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। डीजीपी ने कहा कि शक्तिपीठों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।