रोहतांग सहित मनाली की चोटियों पर बर्फबारी

Kullu News: रोहतांग सहित मनाली की चोटियों पर बर्फबारी, सैलानियों ने जमकर की मस्ती
मनाली (कुल्लू)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मनाली में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मनाली सहित पूरी घाटी में दिनभर बादल छाए रहे। रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है। लाहौल घाटी के अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में भी बर्फ के फाहे गिरे।
अधिक बर्फबारी की आशंका को देखते हुए रविवार को पर्यटकों के वाहन सोलंगनाला से आगे नहीं जा पाए। हालांकि, फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के उस पार जाने की अनुमति दी गई। पर्यटकों ने सोलंग नाला, अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में पहुंचकर बर्फ का आनंद लिया। सिस्सू की ओर भी फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटक काफी संख्या में पहुंचे।
डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि मौसम खराब चल रहा है। अटल टनल की ओर अधिक बर्फबारी होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों को सोलंग नाला से आगे नहीं जाने दिया गया। हालांकि दोपहर तक पर्यटकों के फोर बाई फोर वाहनों को अटल टनल रोहतांग की ओर भेजा गया था।