हिमाचल में सड़कों के छोटे टेंडर, छोटे ठेकेदारों को मिलेगा काम: सीएम के निर्देश

Himachal: सड़कों के लगेंगे अब छोटे टेंडर, छोटे ठेकेदारों को मिल सकेगा काम; सीएम ने बैठक में दिए थे निर्देश
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 04 Nov 2025
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में छोटे टेंडर लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं, अब सड़कों के छोटे टेंडर भी लगाए जाएंगे ताकि छोटे ठेेकेदारों को भी काम मिल सके।
हिमाचल प्रदेश में अब सड़कों के छोटे टेंडर भी लगाए जाएंगे ताकि छोटे ठेेकेदारों को भी काम मिल सके। सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के तहत बनने वाली सड़कों के लिए 10-10 किलोमीटर और नाबार्ड के तहत बनने वाली सड़कों के 5-5 किलोमीटर के टेंडर लगाए जाएंगे। इससे विकास कार्यों में भी तेजी आएगी वहीं, छोटे ठेकेदारों को भी काम मिल सकेगा।















