हिमाचल: लालच में लुटाए करोड़ों, दो माह में चार गुना मुनाफे का झांसा

हिमाचल: दो माह में चार गुना ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लुटाए करोड़ों, कुछ ने बैंक से लोन लेकर लगा दिया पैसा
हिंदी टीवी न्यूज़, रोहड़ू। Published by: Megha Jain Updated Thu, 25 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में मात्र एक-दो महीनों में दी गई रकम से चार गुना ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोगों ने करोड़ों रुपये लुटा दिए। इन्हें एजेंटों की ओर से झांसा दिया गया कि कश्मीर में एक उत्पाद की खरीद करनी है।
जिला शिमला के रोहड़ू में ठगी का अनोखा मामला आया है। मात्र एक-दो महीनों में दी गई रकम से चार गुना ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोगों ने करोड़ों रुपये गंवा दिए। स्थानीय निवासी दो एजेंटों सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी और एक अन्य कर्मचारी के कहने पर लोगों ने कश्मीर के बैंक खातों में लाखों-करोड़ों रुपये की राशि डाल दी। इन्हें एजेंटों की ओर से झांसा दिया गया कि कश्मीर में एक उत्पाद की खरीद करनी है। उसे बेचकर होने वाली कमाई से चार गुना ज्यादा मुनाफा होगा। लालच में आकर लोगों ने पैसा जमा करवा दिया। लोकलाज के चलते ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सार्वजनिक तौर पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है। बात बढ़ने पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मामले को खंगालने कोशिश हो रही है।
इस करोड़ों रुपये की ठगी के तार कश्मीर से जुडे होने के बाद सरकारी सुरक्षा एजेंसियों भी गोपनीय तौर पर इसकी जानकारी जुटाने में लगी हैं। हालांकि, अभी तक ठगों और उनके एजेंटों से इसकी पूछताछ नहीं हुई है। लेकिन, कश्मीर के लिए करोड़ों रुपये किसके माध्यम से पहुंचे, वहां पर इसका किंगपिन कौन है, उसकी जांच शीघ्र शुरू होने वाली है। यह पैसा कहीं आतंकी गतिविधियों के लिए तो नहीं लगा है, इसकी भी जांच होगी। लोग शर्म के कारण अभी तक पुलिस में केस दर्ज करवाने को तैयार नहीं हैं।















