हिमाचल हाईकोर्ट: कैंसर पीड़ित रिटायर्ड कर्मियों को बकाया तुरंत दे सरकार

हिमाचल: कैंसर पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मियों को देय राशि तुरंत दे सरकार, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 23 Sep 2025
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कैंसर से पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देय राशि को तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कैंसर से पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देय राशि को तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने कहा कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो। अदालत ने राज्य को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि ऐसे याचिकाकर्ताओं के चिकित्सा बिलों का भुगतान तुरंत जारी किया जाए।












