6 साल से दोस्ती…युवती पर क्यों किया हमला? हो गया खुलासा
पालमपुर कांडः शादी में मुलाकात, 6 साल से दोस्ती…युवती पर क्यों किया हमला? हो गया खुलासा
पालमपुर(कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर (Palampur) में युवती पर जानलेवा हमले की परतें अब खुलने लगी हैं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और वह दो दिन के रिमांड पर है. वहीं, घायल युवती चंडीगढ़ पीजीआई (PGI Chandigarh) में दाखिल है और उसका इलाज चल रहा है. युवती के हाथ की सोमवार को सर्जरी होने जा रही है. फिलहाल, वह थोड़ी बातचीत कर रही है. हाथ में ज्यादा अधिक घाव हैं.
जानकारी के अनुसार, पूरे मसले पर पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठने के बाद अब हिमाचल की कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) ने मामले की पूरी कहानी मीडिया के जरिये लोगों के सामने रखी है. कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर पूरा मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि युवक और युवती एक दूसरे को छह साल से जानते थे. आरोपी युवक ने छह साल पहले युवती को एक शादी में देखा था और फिर सोशल मीडिया के जरिये दोनों का संपर्क हुआ और बातचीत हुई.
एसपी ने कहा कि उन्होंने खुद आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग में पिछले सात-आठ साल से नौकरी कर रहा है. यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गई थी. वहीं, शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी. करीब 3 साल बाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लड़के से बात करती है.
15 दिन से युवक का नंबर ब्लाक किया
युवती ने पिछले 15-20 दिन से इसका नंबर ब्लॉक कर दिया और बातचीत नहीं कर रही थी. इस दौरान 20 अप्रैल के दिन भी आरोपी युवक लड़की से बात करना चाहता था. इस दौरान वह पालमपुर बस स्टैंड पहुंचा और युवती से बात करनी चाही. लेकिन उसने मना कर दिया. इस दौरान उसने अपना आपा खो बैठा और तेजधार हथियार से वार किए. गौरतलब है कि घर पर लड़की के रिश्ते की भी बात चल रही थी. लड़की के पिता पेंटर का काम करते हैं. उसका एक छोटा भाई है. मां गृहिणी है.
क्या कहती हैं एसपी कांगड़ा
एसपी ने बताया कि भारतीय दंड सहिंता धारा 307, 326, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वारदात में एक छात्रा को हाथ, बाजू, सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर और फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया था. जहाँ से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफेर किया गया. अब पीड़िता की हालत में काफी सुधार है.एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में इसके केस से सम्बंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस पर पुलिस की साइबर सेल टीम निरंतर नज़र बनाए हुए है और अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
किसने दी थी पुलिस को सूचना
घटना के बाद पालमपुर के स्थानीय निवासी मनेंद्र ने पुलिस को सूचना देने और अस्पताल पहुंचाने में मदद की है. एसपी का कहना है कि युवक के बारे में गांव से भी पता किया गया है और वह ड्रग एडिक्ट नहीं है. घटना के दौरान भी उसने नशा नहीं किया था. फिलहाल, पूरे मामले में लोगों में भारी गुस्सा है और रविवार को पालमपुर थाने के बाहर भी लोगों ने प्रदर्शन किया था.