पंजाब: दूषित पानी से प्रभावित 31% क्षेत्रों में नहीं वैकल्पिक साफ पानी

Punjab: पंजाब के दूषित पानी से प्रभावित 31 फीसदी क्षेत्रों में नहीं साफ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 16 Apr 2025
प्रदेश के फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, पटियाला और रोपड़ के पानी में आयरन और नाइट्रेट समेत भारी धातु अधिक मात्रा में पाए गए हैं। इसी तरह बठिंडा, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, फिरोजपुर और मानसा में यूरेनियम की अधिक मात्रा सामने आई है।
पंजाब के दूषित पानी से प्रभावित 31.25 फीसदी एरिया में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते संसदीय स्थायी समिति ने चिंता जताई है। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ जल की व्यवस्था करने की सिफारिश की है। तीन माह के अंदर इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी है।
सूबे के 9 जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा अधिक है, जो बीमारियों को न्योता दे रहा है। पंजाब में कैंसर के केस पहले ही बढ़ते जा रहे हैं। मालवा क्षेत्र इससे बुरी तरह से प्रभावित है, लेकिन अब बाकी क्षेत्रों में कैंसर के केसों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।