Kangra News:डूबने से 20 वर्षीय नेपाली की मौत

Kangra News: बिनवा खड्ड में डूबने से 20 वर्षीय नेपाली की मौत
बैजनाथ (कांगड़ा)। ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के नीचे बिनवा खड्ड के किनारे स्थित खीर गंगा घाट में पर खड्ड के पानी में डूबने से 20 वर्षीय नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उपमंडलीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान दीपक उर्फ कालू (20) निवासी नागटा तरेहल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दीपक अपने कुछ साथियों के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे घाट पर पहुंचा और खड्ड में नहाने की बात करने लगा। दीपक के साथियों ने उसे खड्ड में नहाने को लेकर मना किया, लेकिन वह नहीं माना और खड्ड में नहाने उतर गया। वहीं, खड्ड के पानी के तेज बहाव के कारण दीपक आगे चला गया और पानी में डूब गया।
बताया जा रहा है कि दीपक को तैरने की कोई अधिक जानकारी नहीं थी, जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बताया जा रहा है कि दीपक के पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।