‘मेरे मित्र और गुरु ओशो’, शिक्षक दिवस पर सुभाष घई ने ओशो को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने गुरु और मित्र ओशो को याद किया
आज शिक्षक दिवस है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने गुरु और मित्र ओशो को याद किया। उन्होंने ओशो की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा।
सुभाष घई का अपने गुरु के लिए पोस्ट
सुभाष घई ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ओशो की तस्वीर साझा की और लिखा कि ओशो पिछले 40 साल से उनके विचारों को प्रेरित करते रहे हैं। सुभाष ने इस खास तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अभिन्न मित्र और मेरे गुरु ओशो, जो पिछले 40 वर्षों से मुझे जीवन के हर तरह के दर्शन, लोगों, ऊर्जाओं और सत्य के पीछे छिपे सत्य से हर रोज मनोरंजन करते हैं।’ आगे सुभाष ने लिखा ओशो कहते हैं, ‘मेरी बात सुनो, पर मेरा अनुसरण मत करो। बस स्वयं साक्षी बनो।’ आगे सुभाष ने लिखा, ‘शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। ओशो स्पष्टता के साथ विचारों की नई धारा के साथ भारत का निर्माण करेंगे। मुझे लगता है आज।’