धर्मपुर: चौकीदार हेमराज गले तक पानी में फंसा, बची जान, करीब से देखी मौत

आंखों देखी: धर्मपुर में चौकीदार हेमराज ने करीब से देखी मौत, गले तक पहुंचा था पानी
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मपुर (मंडी)। Published by: मेघा जैन, Updated Thu, 18 Sep 2025
एचआरटीसी का चौकीदार बस अड्डे में एक बस में ही सोया था जबकि चालक व परिचालक रेस्ट रूम में थे। अचानक जब पानी बस में भर गया तो उसकी नींद खुली।
सोमवार रात को सोन खड्ड में आई बाढ़ के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के चौकीदार हेमराज ने मौत को बेहद करीब से देखा। वह पानी में फंस गया और पानी गले तक पहुंच गया था। यदि जरा सा भी जलस्तर बढ़ता तो मौत तय थी। एचआरटीसी का चौकीदार बस अड्डे में एक बस में ही सोया था जबकि चालक व परिचालक रेस्ट रूम में थे। अचानक जब पानी बस में भर गया तो उसकी नींद खुली। नींद खुलने के बाद वह हक्का-बक्का रह गया। मोबाइल भी बंद हो गया और चालक-परिचालक संपर्क साधते रहे लेकिन जब वह सुरक्षित निकल आया तो सब दंग रह गए।
चौकीदार हेम राज ने बताया कि जलस्तर इतनी जल्दी बढ़ा कि उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। पानी बढ़ता देख वह आनन फानन में बस की छत पर चढ़ गया लेकिन पानी उसके गले तक पहुंच गया। आंखों के सामने मौत देखकर वह घबरा गया लेकिन उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। जिस बस में वह चढ़ा था, वह बही नहीं बल्कि खड़ी रही। तेज बहाव दूसरी बसों को अपने साथ बहा ले गया लेकिन उसकी बस खड़ी रही। जलस्तर उतरने लगा तो उसने राहत की सांस ली और अपने साथियों से मिला।