हिमाचल: सास को पंचामृत देने के बाद बहू रमेशा ने भी तोड़ा दम

हिमाचल: सास के मुंह में पंचामृत डाल चंद क्षणों में खुद स्वर्ग सिधार गईं रमेशा, ये थे आखिरी शब्द
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर। Published by: Megha Jain Updated Fri, 26 Sep 2025
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के जाह गांव में सास और बहू के लगाव और वियोग की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के जाह गांव में सास और बहू के लगाव और वियोग की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। सास दमोदरी की मौत पर हृदय रोग की मरीज बहू रमेशा ने हिम्मत बनाए रखी। सास को मोक्ष की प्राप्ति हो इसलिए पंचामृत जुटाया। यह पंचामृत सास के मुंह में रखा और अंतिम संस्कार से जुड़ी सामग्री भी एकत्र की। रूंधे गले से करीब 10 मिनट तक रमेशा ने सब्र का बांध टूटने नहीं दिया और आदर्श बहू का हर फर्ज निभाया। जब हिम्मत टूटी तो वियोग की पहली ही चोख में रमेशा भी सास दमोदरी के साथ नश्वर संसार को छोड़ गई।