हिमाचल: एचपीयू एक महीने में जारी करेगा परीक्षा परिणाम

हिमाचल प्रदेश: परीक्षा के एक महीने के भीतर परिणाम निकालेगा एचपीयू, कुलपति ने परीक्षा शाखा को दिए निर्देश
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 27 Sep 2025
HPU Shimla : शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विवि के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने परीक्षा शाखा को निर्देश दिए कि परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद एक माह के भीतर नतीजे घोषित करने की व्यवस्था विकसित की जाए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी ) की पहली बैठक शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. महावीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा, सभी संकायों के डीन और आईक्यूएसी के सदस्य शिक्षक मौजूद रहे। आईक्यूएसी के निदेशक डॉ. रमेश ठाकुर ने विवि की वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट प्रस्तुत की।