Chardham Yatra: मौसम खुलते ही श्रद्धालुओं का रुझान बढ़ा, 45 लाख पार

Chardham Yatra: मौसम खुला तो यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 लाख पार
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Sat, 27 Sep 2025
30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे। लेकिन बीते दिनों आपदा के कारण यात्रा थमी रही।
चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 लाख पार हो गया है। बारिश से राहत मिलने के बाद यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। एक दिन में चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब में 13 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य है। पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी है। आपदा के दौरान ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों में सन्नाटा से पसरा रहा। अब पंजीकरण करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर केंद्रों में 1480 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया।
धाम दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ 15,73,796
बदरीनाथ 13,93,317
गंगोत्री 6,95,113
यमुनोत्री 5,99,507
हेमकुंड साहिब 2,63,873