हिमाचल में विंटर टूरिस्ट सीजन शुरू, हवाई सेवाएं बंद होने से पर्यटन प्रभावित

Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश में विंटर टूरिस्ट सीजन शुरू, हवाई सेवाएं बंद होने से पर्यटन पर असर
हिंदी टीवी, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Tue, 16 Dec 2025
हिमाचल सरकार के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित न होने के चलते एलायंस एयर कंपनी ने 31 दिसंबर तक सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में उड़ानें बंद होने से पर्यटन पर असर पड़ा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में विंटर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है लेकिन शिमला से हवाई सेवाएं बंद हैं। उड़ान योजना में चल रही हवाई सेवाएं तीन महीने बाद भी बहाल नहीं हो पाई हैं। दिल्ली-शिमला, शिमला-धर्मशाला और शिमला-अमृतसर के लिए हवाई सेवाएं सितंबर से बंद चल रही हैं। इन रूटों पर एलायंस एयर हवाई सेवाओं को संचालन कर रही थी। हिमाचल सरकार के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित न होने के चलते कंपनी ने 31 दिसंबर तक सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है।
शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से एलायंस एयर हवाई सेवाएं संचालित कर रही है। सेवाओं को लेकर एलायंस एयर, केंद्र और राज्य सरकार के बीच उड़ान योजना का समझौता सितंबर में खत्म हो गया है, जिसके चलते कंपनी ने कुछ दिन उड़ानें जारी रखने के बाद सेवाएं बंद कर दी हैं। शिमला और धर्मशाला के बीच उड़ानों पर हिमाचल सरकार वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) देती है, जो स्थानीय रूटों पर सेवाओं की लागत और सस्ते किराए के बीच अंतर को पूरा करने के लिए विमान कंपनियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता है। हालांकि एलायंस एयर ने सेवाएं बंद करने के पीछे रनवे की समस्या और मौसम की बाधा को भी कारण बताया है। कंपनी का तर्क है कि दिल्ली शिमला रूट पर नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने सरकार से करीब 20 करोड़ वायबिलिटी गैप फंडिंग की मांग की है। उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों वित्तीय सहायता देने के लिए उत्तरदायी है इसलिए मामला अटका हुआ है।















