Ambuja Company Darlaghat: अंबुजा कंपनी दाड़लाघाट 1 हफ्ते तक रहेगी बंद
Ambuja Company Darlaghat: अंबुजा कंपनी दाड़लाघाट 1 हफ्ते तक रहेगी बंद, धुंआ और धूल निकलने पर लिया गया निर्णय
हिंदी टीवी न्यूज़, दाड़लाघाट(सोलन)। Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में कंपनी ने एक सप्ताह का शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। हालांकि कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं होगी।
अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में निकल रहे धुएं और धूल की समस्या के चलते कंपनी एक सप्ताह तक बंद रहेगी। कंपनी ने एक सप्ताह का शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। इस दौरान यहां न तो सीमेंट बनेगा और न ही क्लिंकर तैयार होगा। हालांकि कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं होगी। वे मेकेनिकल स्टॉफ के साथ कंपनी में आएंगे। एक सप्ताह तक कंपनी में सभी कलपूर्जों की सफाई की जाएगी। साथ ही धुंआ निकाल रहे पूर्जों को भी ठीक किया जाएगा, ताकि धुएं की समस्या खत्म हो सके।
कंपनी प्रबंधकों का कहना है कि अगर समस्या जल्द हल नहीं हुई तो यह शटडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भी कंपनी में निरीक्षण किया। बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल की अगुवाई में परवाणू की टीम ने जांच की। उन्होंने कंपनी से इसका रिकॉर्ड मांगा और धुंआ निकलने के कारण भी पूछे। इसके बाद कंपनी ने एक सप्ताह तक शटडाउन करने का निर्णय ले लिया। हालांकि अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसकी रिपोर्ट तैयार करेगा और नियमों के तहत कंपनी पर कार्रवाई करेगा। बोर्ड ने पहले ही उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।