Chamoli Cloudburst: नंदानगर में बादल फटा, 10 लापता, राहत कार्य शुरू

Chamoli Cloudburst: नंदानगर में बादल फटा, 10 लोग लापता, कई घर मलबे में दबे, राहत बचाव कार्य हुआ शुरू
हिंदी टीवी न्यूज़, गोपेश्वर (चमोली) Published by:मेघा जैन, Updated Thu, 18 Sep 2025
उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है। अब चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई।
चमोली ज़िले की घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भारी तबाही हुई है। क्षेत्र के दो गांवों कुंतरी लगा फाली और धुरमा से कुल 10 लोगों के लापता होने की खबर है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। रात करीब एक बजे फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी, धुर्मा और सेरा गांवों में भारी बारिश और बिजली गिरने के बाद मकान मलबे में दब गए। सैंती कुंतरी में दो लोग मलबे में दबे हैं, जबकि फाली लगा कुंतरी से पांच लोग लापता हैं। धुर्मा गांव से भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।















