Chandigarh Accident: कार-बाइक की भीषण टक्कर में 5 साल के मासूम की मौत,
Chandigarh Accident: कार-बाइक की भीषण टक्कर में 5 साल के मासूम की मौत, बीमार बेटे को दवाई दिलाने जा रहे थे पिताChandigarh Accident चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बीमार बेटे को लेकर उसके पिता डॉक्टर के पास जा रहे थे। तभी मौत का काल सामने आ गया। तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बच्चे की जान चली गई। मासूम नर्सरी में पढ़ता था। दर्दनाक हादसे में बच्चे की जिंदगी चली गई।
HighLights
- चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा।
- हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत।
- कार-बाइक के बीच जोरदार टक्कर।
चंडीगढ़ में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-24 में बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बच्चा बीमार था और उसके पिता उसे दवाई दिलाने के लिए घर से निकला ही था कि मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई। भयानक हादसे में बच्चा कार के नीचे फंस गया। लोगों की मदद से उसे निकाला गया।
नर्सरी में पढ़ता था मासूम
मौके पर ही बच्चे अर्णव की मौत हो गई। पिता की भी हालत गंभीर है, वह सेक्टर 16 में एडमिट है। सेक्टर 24 के पैरागोन कान्वेंट स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।