CM सुक्खू ने किया डॉ. राकेश कुमार को प्रेरणा स्रोत अवॉर्ड से सम्मानित, बोले- आगे भी करते रहेंगे काम
CM सुक्खू ने किया डॉ. राकेश कुमार को प्रेरणा स्रोत अवॉर्ड से सम्मानित
जिला कांगड़ा के पालमपुर के छोटे से गांव खड्डल से संबंध रखने वाले डॉ. राकेश कुमार को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रेरणा स्रोत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री से अवॉर्ड लेने के पश्चात मंच पर ही मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशी का चैक भेंट किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी हिमाचल के विकास और उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।
जिला कांगड़ा की स्वयंसेवी सस्थाओं के साथ मिलकर हस्तशिल्प और ईवेंट से जुड़ी हुई चीजों पर बच्चों को गाइडेंस देंगे तथा उनके लिए काम करेंगे। वर्तमान में डॉ. राकेश कुमार इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के चीफ मेंटर हैं।डॉ. राकेश कुमार को उनके विश्वस्तर पर हस्तशिल्प, व्यापार एवं निर्यात संवर्धन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है।