Dehradun Flood: आपदा के बाद जागा प्रशासन, रिजॉर्ट निर्माण की जांच

Dehradun Flood: रिजॉर्ट बन रहा था तो नींद में थे, आपदा आई तो खुल गई प्रशासन की आंख, डीएम ने दिए जांच के आदेश
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Fri, 19 Sep 2025
नदी की धारा को मोड़कर मालदेवता में रिजॉर्ट बना रहा था, लेकिन किसी को पता नहीं चला।आपदा के बाद हुई इस जांच में जिम्मेदार विभागों की सुस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है। रिजॉर्ट रातों रात तो बना नहीं।
मालदेवता क्षेत्र के खेरीमानसिंह में रिजॉर्ट का निर्माण नदी की धारा को मोड़कर किया जा रहा था। सब कुछ दिन के उजाले में हो रहा था मगर उस वक्त प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब यहां 150 मीटर सड़क बह गई तो प्रशासन की अचानक आंख खुल गई।
विभागों की सुस्ती पर सवाल
इस रिजॉर्ट तक अप्रोच बनाने के लिए संचालक ने नदी की धारा को ही मोड़ दिया था। गत सोमवार की रात जब भारी बारिश में सौंग नदी में पानी आया तो रिजॉर्ट की अप्रोच को नुकसान नहीं पहुंचा। पत्थर और मलबा लेकर तेज गति से आए पानी ने सड़क को टक्कर मारी। इससे करीब 150 मीटर सड़क पानी में बह गई।















