Delhi Farmers Protest LIVE: दिल्ली की चार सीमाएं पूरी तरह सील, कई रास्तों पर डायवर्जन; घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

HIGHLIGHTS
- Farmers Protest LIVE: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में कई मार्गों पर जाम की स्थिति
- Delhi Farmers Protest LIVE: दिल्ली के सभी बॉर्डर इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा
- Delhi Chalo Live: किसानों के दिल्ली कूच के कारण नोएडा में डायवर्जनDelhi Farmers Protest LIVE Updates एमएसपी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसानों ने मंगलवार (13 फरवरी) के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का एलान किया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसके मद्देनजर यात्रियों के लिए यातायात सलाह जारी की है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली-एनसीआर में लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कई रास्तों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर किसान आज मंगलवार को पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों में लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।
Kisan Andolan Live: यूपी गेट पर पुलिस बल तैनात, सामान्य चल रहा यातायात
यूपी गेट समेत सभी बार्डर पर बुधवार को पुलिस बल तैनात रहा। एनएच नौ, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और महाराजपुर बार्डर पर सामान्य यातायात चलता रहा। सुबह सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम रहा। यातायात पुलिस का कहना है कि सभी जगह ड्यूटी लगाई गई हैं। फिलहाल जाम नही है। यातायात सामान्य चल रहा है।
Delhi Farmers Protest LIVE: सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
सिंघु बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम कंटीले तार, सीमेंट के ब्लाक्स, बैरिकेड्स, दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स, 12 से ज्यादा कंटेनर, 100 से अधिक सीसीटीवी कौमरे, 4 वाटर कैनन, 2 वज्र वाहन, छह मचान, आठ ड्रोन, 10 टायर किलर के अलावा 15 कंपनियां तैनात हैं। फिलहाल आरपीएफ व दिल्ली पुलिस के करीब 500 जवान बार्डर पर तैनात हैं।
Farmers Protest LIVE: बंद है कुंडली बॉर्डर, रात को भटकते रहे पैदल यात्री
कुंडली बॉर्डर को मंगलवार को दोपहर में वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके साथ औचंदी व अन्य छोटे रास्तों को को बंद कर दिया है। दिल्ली से आने वाले लोग कई-कई घंटे जाम में फंसकर भटकते रहे। कुंडली बॉर्डर पर लाउड स्पीकर पर जवानों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
Delhi Chalo Live: नाकों पर डटी पुलिस
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस नाकों पर डटी हुई है। पुलिस एक भी नाके पर ढील बरतने के मूड में नहीं है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य कई बार नाकाबंदी की जानकारी ले रहे हैं। मुख्य रूप से सीकरी व गदपुरी टोल पर नजर रखी जा रही है। आशंका है कि यहां पलवल की ओर से किसान आ सकते हैं। इसे लेकर फरीदाबाद की पुलिस पलवल पुलिस के संपर्क में है। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
Farmers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी-
- एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और भोपुरा बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन लोनी भोपुरा रोड, कोयल एन्क्लेव थाना टीला मोड़ लोनी, मंडोला, मसूरी, खेकड़ा से यू टर्न ले कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बाएं मुड़कर राय कट पहुंच सकते हैं।
- गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला यातायात महाराजपुर बॉर्डर के पास से प्रवेश कर सकता है।
- गाजियाबाद से गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की ओर आने वाला यातायात खोड़ा कॉलोनी, मयूर विहार फेज-III से मयूर विहार होते हुए भी दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। दिल्ली से आने वाला और गाजीपुर सीमा के माध्यम से गाजियाबाद जाने वाला यातायात या तो अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार से ले सकता है और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकता है।
Kisan Andolan Live: नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
- एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और अप्सरा बार्डर/महाराजपुर बार्डर तक पहुंचने वाले वाहन डाबर चौक मोहन नगर- गाजियाबाद – हापुड़ रोड- जीटी रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का उपयोग करें। डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर बाएं मुड़ सकते हैं।
- एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और लोनी बार्डर तक पहुंचने वाले वाहन-इंद्रपुरी लोनी-पूजा पावी-पंचलोक-मंडोला-मसूरी-खेकड़ा- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से राय कट एनएच 44 की ओर मुड़ सकते हैं।
एनएच-44 और सभापुर बार्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे सर्विस लेन से मंडोला मसूरी, खेकड़ा, एक्सप्रेसवे से राय कट जा सकते हैं।
एनएच-44 और सोनिया विहार बार्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन सीधे ट्रोनिका सिटी मार्ग ट्रोनिका सिटी से बाएं मुड़कर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे , मंडोला, मसूरी खेकड़ा से बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बाएं मुड़कर राय कट से पहुंच सकते हैं।Delhi Chalo Live: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
- सिंघु बॉर्डर से आगे एनएच-44 को आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
- एनएच-44 से सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाली अन्य जुड़ी हुई सड़कें भी प्रभावित हैं।
- गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-नौ की दो लेन और एनएच-24 की एक लेन आम जनता के लिए खुली है।
- ऐसे में यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें।
Farmers Protest LIVE: राजधानी की चार सीमाएं पूरी तरह सील, लग रहा जाम
गाजीपुर, सिंघु, टीकरी सहित अन्य सीमाओं पर सड़कों के दोनों तरफ की सर्विस रोड पर रविवार देर रात ही कई स्तर के बैरिकेड लगा पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे। अन्य सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर आवागमन के लिए सिर्फ एक लेन को खुला रखा गया है। इससे दिल्ली से एनसीआर के शहरों में आने-जाने वाले वाहनों को जाम में फंसना पड़ रहा है।
Kisan Andolan Live: टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स के साथ पुलिस का सख्त पहरा
किसानों के विरोध के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात है।